फोटो फाइल: 13 एसआइएम:3-सेवानिवृत शिक्षक सिमडेगा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से विभिन्न प्रखंडों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राजकीय मध्य विद्यालय ठाकुरटोली में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान संघ की बैठक जिला अध्यक्ष मनोज भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 19 जुलाई को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि जिला से संघ के कई पदाधिकारी भाग लेंगे. शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति पर भी चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि वर्तमान नयी नियमावली आयी है उसपर गहन अध्यन कर जिला शिक्षा अधीक्षक से बात किया जायेगा एवं राज्य स्तर पर हो रहे कार्यक्रम में भी रखा जायेगा. सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों में बानो से कुंवर तिर्की, नारायण साहू, युगल किशोर बड़ाईक तथा कोलेबिरा से मोतीलाल कश्यप एवं जिला प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह शामिल थे. इसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष मनोज भगत, राज्य प्रतिनिधि उपन डांग, उपाध्यक्ष मुकुट गुडिया, संयुक्त सचिव दिलीप प्रसाद ने अपने संबोधन मे सेवानिवृत हुए शिक्षकों शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने की कामना की. कोलेबिरा प्रखंड के शिक्षक लालधन नायक ने विदाई गीत प्रस्तुत किया. प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने अपनी जीवन गाथा का वर्णन करते हुए सम्मान लिए धन्यवाद दिया. मंच का संचालन संयुक्त सचिव राकेश किंडों ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें