ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित अंचलाधिकारी कमलेश उरांव ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी के कारण ही आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर किस्म के आम लोगों को खाने के लिए मिल रहा है. साथ ही किसानों की आय में वृद्धि हो रही है. सरकार विभिन्न तरह की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का काम कर रही है. इसका लाभ आम जनता को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को आम के अलावा अन्य फलों का भी पेड़ लगाने की आवश्यकता है. इस मौके पर मनरेगा बीपीओ सरोजिनी कुमारी ने बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सैकड़ों एकड़ जमीन पर आम बागवानी लगाने का काम हो रहा है. आने वाला समय में इस क्षेत्र से किसानों के आय में वृद्धि होगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा. आत्मा विभाग के प्रभारी बीटीएम हशीबुल अंसारी ने आत्मा विभाग के द्वारा किसानों को दी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की बात कही. प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी संजय मुकुट बिलुंग ने भी कृषि विभाग के द्वारा समय-समय पर खेती के लिए नि:शुल्क बीज खाद आदि की जानकारी दी. प्रखंड स्तरीय आम उत्सव प्रदर्शनी में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से किसानों ने आम्रपाली, मालदा, दशहरी, लंगड़ा, स्वर्णरेखा, तोता परी जैसे किस्म के आम का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावा जेएसएलपीएस के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है