सिमडेगा. हज यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को हज के लिए रवाना हुआ. पहले जत्थे में तीन हज यात्री रवाना हुए. ईदगाह मोहल्ला अंजुमन ओहदेदारों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया. हज यात्रियों में मास्टर सज्जाद साहब, उनके पुत्र और पत्नी शामिल हैं. मौके पर सदर सुहैब शाहिद, सेक्रेटरी वसी अकरम सहित अंजुमन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर इस्लामपुर अंजुमन के सदर नौशाद साहब, मौलाना तौकिर काश्मी, मास्टर इबरार, हाजी तौहिद पम्मू, अय्यूब अंसारी, मनौव्वर हुसैन, मोहम्मद जाहिद, डॉ इम्तियाज आदि मौजूद थे. मौके पर मस्जिद के इमाम ने दुआ करायी. इधर विधायक की तरफ से भी हाजियों को शुभकामना दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें