सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर पाकरटांड़ के कोबांग बेड़ाटोली में गाली-गलौज करते हुए हमला करने का प्रयास किया गया. एनोस एक्का ने एसपी को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. पाकरटांड़ थाना इलाके के कोबांग बेड़ा टोली में गुरुवार को हॉकी मैच का आयोजन किया गया था. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एनोस एक्का संबोधित कर रहे थे. इसी क्रम में शाम लगभग 6 बजे के करीब गांव के ही कुछ लोग समूह बनाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और आयोजन समिति के साथ मारपीट करते हुए मंच की तरफ एनोस एक्का की ओर गाली-गलौज करते हुए बढ़ रहे थे. लोगों ने आयोजन समिति के साउंड सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया. हंगामा कर रहे लोगों ने आयोजन समिति के लोगों के साथ भी मारपीट की. इस बीच हंगामा होते देख आयोजन समिति एवं एनोस एक्का को उनके अंगरक्षकों के द्वारा वहां से सुरक्षित निकाल कर ले जाया गया. एनोस एक्का ने वहां से निकल कर एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. घटना में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बिहारी साव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला करने का प्रयास किया है.
संबंधित खबर
और खबरें