नवनियुक्त पदधारियों को सौंपा गया मनोनयन पत्र

जलडेगा, बानो व कोलेबिरा में हुई संगठन सृजन कार्यक्रम की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 10:46 PM
an image

सिमडेगा. संगठन सृजन कार्यक्रम की बैठक जलडेगा, बानो व कोलेबिरा में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला संगठन प्रभारी सह विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, प्रखंड पर्यवेक्षक फ्रांसिस बिलुंग व फुलकेरिया डांग उपस्थित थे. बैठक में नवनियुक्त प्रखंड उपाध्यक्षों व महासचिवों को मनोनयन पत्र सौंपा गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रियाओं में शामिल सभी कांग्रेसी सहयोगी धन्यवाद के पात्र हैं, जो अपने बीच से कर्मठ कार्यकर्ताओं को चुन कर प्रखंड की जिम्मेदारी दी है. यह कदम आपको मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा. इस तरह आगे चल कर मंडल कमेटी व पंचायत कमेटी में भी लोगों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र पाते आपकी जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ जाती है. आपको मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, अबुआ आवास, आयुष्मान भारत, मनरेगा, पेंशन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मंईयां योजना जैसी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचानी है. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वैसे कर्मठ साथी जिन्हें किसी कारण भी प्रखंड स्तर की कमेटी में जगह नहीं मिल पायी हैं, वैसे कांग्रेसी साथियों को बता देना चाहता हूं कि कुछ ही दिनों के बाद जिले के सभी पंचायतों से चार चार कांग्रेसी साथी को चुनाव कर उन्हें एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम कर प्रखंड कार्यालय, जिला कार्यालय, अंचल कार्यालय में होने वाले कार्यों की जानकारी दी जायेगी, ताकि आप नि:संकोच होकर जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा कर सकें. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, अर्जुन होरो, श्यामलाल प्रसाद, सुनील खड़िया, सुनील मिंज, सुशील जड़िया अजित कंडुलना, नेलसन सुलभ, साबिर खान, सलमान खान, सज्जाद अंसारी, सुरेश द्विवेदी, सरताज खान, राकेश कोंगाड़ी, अमृत तिर्की, अमर, अवध प्रसाद साहू, प्रदीप साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version