पर्यावरण संतुलित रहेगा, तो पृथ्वी सुरक्षित रहेगी

विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न लीगल एड क्लिनिक में विधिक जागरूकता शिविर लगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 10:05 PM
feature

सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न लीगल एड क्लिनिक में पृथ्वी दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में अधिवक्ताओं और पारा लीगल वोलेंटियर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राधिकार के डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल व असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने बच्चों को जागरूक किया. शिविर में उपस्थित बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व, पृथ्वी के संरक्षण के लिए किये जाने वाले उपाय, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, जल संरक्षण के लिए किये जाने वाले प्रयास, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी. कहा कि पर्यावरण के संतुलित रहने से ही पृथ्वी सुरक्षित रहेगी. कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है. पेड़-पौधे लगाने से ही पृथ्वी व पानी को बचाया जा सकता है. कहा कि आज प्रकृति से हरियाली विलुप्त होती जा रही है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप मनुष्य झेल रहा है. हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधरोपण करें. शिविर में डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल व असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने बच्चों के बीच ना केवल प्रकृति से प्रेम और संरक्षण की भावना को जागरूक किया, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया. प्राचार्य सुजॉय मिश्रा ने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. इधर, उत्क्रमित उवि केरसई में भी पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया. पीएलवी उपेंद्र कुमार और विष्णु प्रसाद ने बच्चों को जागरूक किया. शिक्षक विनोद कुमार ने पृथ्वी के संरक्षण पर जोर दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को जानकारी दी गयी. एसएस प्लस टू विद्यालय जोराम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पीएलवी ने पृथ्वी के संरक्षण पर जोर दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोलबा में भी कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को इस दिवस के महत्व के बारे बताया गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और एसएस प्लस टू विद्यालय कोलेबिरा में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पृथ्वी के संरक्षण के बारे जानकारी दी गयी. मौके पर उक्त स्कूलों में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
Array ( [0] => stdClass Object ( [ID] => 3794745 [post_author] => 3129 [post_date] => 2025-09-29 08:25:31 [post_date_gmt] => 2025-09-29 02:55:31 [post_content] =>

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक के बाद एक ताबड़तोड़ देसी आविष्कार देखने को मिलता है. ऐसे ही एक वीडियो में सरिया से बनी जुगाड़ मशीन की मदद से व्यक्ति एक ही बार में 5 ईंट उठाता दिख रहा है. यूजर यह हैक देखकर हैरान हो रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स उसे देखकर "टेक्नोलॉजिया-टेक्नोलॉजिया" लिखकर उसकी मास्टरी और देसी जुगाड़ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

एक हाथ से एक बार में 5 ईंट उठा लेता है शख्स

वायरल वीडियो में मजबूत सरिया से बनी एक खास मशीन दिखाई दे रही है, जिसे एक तरह का ‘पकड़’ कहा जा सकता है. यह आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होती है. इसे बड़ा ही चालाकी से बनाया गया है. वीडियो में शख्स इस मशीन को 5 ईंटों के ऊपर रखता है और दोनों तरफ से दबाकर एक साथ उठा लेता है. इस खास जुगाड़ की मदद से वह एक हाथ से एक बार में 5 ईंट उठा लेता है, जो आमतौर पर मुश्किल होता है. 15 सेकंड की यह फुटेज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप से भिड़ गई गिलहरी, बच्चे के लिए लगा दी जान की बाजी

[post_title] => Viral Video : एक हाथ से 5 ईंट ऐसे उठा लिया, जुगाड़ देख सब हैरान [post_excerpt] => Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख हर कोई हैरान रह जा रहा है. वीडियो में सरिया से बनी जुगाड़ मशीन की मदद से एक व्यक्ति एक ही बार में 5 ईंट उठा लेता है. यूजर्स इस टेक्नोलॉजी की खूब तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-desi-jugad-5-bricks-in-one-hand-machine-watch [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-29 08:25:37 [post_modified_gmt] => 2025-09-29 02:55:37 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3794745 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [1] => stdClass Object ( [ID] => 3793573 [post_author] => 3145 [post_date] => 2025-09-28 20:21:03 [post_date_gmt] => 2025-09-28 14:51:03 [post_content] =>

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, दो शख्स नजर आ रहे हैं. एक तबले में हाथ आजमा रहा है, तो दूसरा बंदा गाने की तैयारी करता दिख रहा है. लेकिन ये क्या, बंदा गाना नहीं, बल्कि कुत्ते की आवाज निकालकर तबले के साथ जुगलबंदी करता दिख रहा है. शख्स की कलाकारी देख सोशल मीडिया यूजर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हर कोई वीडियो देखकर कह रहा- वाह क्या बात है.

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

कुत्ते की आवाज के साथ तबले की जुगलबंद वाले वीडियो को देखकर यूजर जमकर मजे ले रहे हैं. लोगों के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. kajaljiidkd नाम के यूजर ने मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया और लाइक-कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा- "कम से कम 500 बार वीडियो देखा. तेरा मजा आता है देखने में."  

[post_title] => Viral Video: कुत्ते की आवाज और तबले की जुगलबंदी, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग [post_excerpt] => Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी गजब है, रातों रात किसी को भी स्टार बना देता है. इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के टैलेंट को देखकर आप दंग रह जाएंगे. शख्स कुत्ते की आवाज निकालकर तबले संग जुगलबंदी की. वीडियो सुनकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-dog-voice-and-tabla-jugalbandi-video-set-internet-on-fire [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-28 20:21:11 [post_modified_gmt] => 2025-09-28 14:51:11 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3793573 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => stdClass Object ( [ID] => 3793342 [post_author] => 3150 [post_date] => 2025-09-28 19:22:53 [post_date_gmt] => 2025-09-28 13:52:53 [post_content] =>

Viral Video: बच्चे पर मुसीबत आ जाए तो एक मां क्या कर सकती है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो आते रहते हैं जिसमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरती है. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो चौंकाने वाला है. इसमें एक गिलहरी ने अपने आकार से काफी बड़े सांप को मार डाला. वीडियो सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांप अपनी कुंडली में एक नन्ही गिलहरी को दबोचे हुए हैं. उस गिलहरी की मां सांप के चंगुल से अपने बच्चे को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. कोई रास्ता नहीं निकलने पर गिलहरी सांप से सीधी भिड़ जाती है. सोशल मीडिया पर इस मां की साहस की काफी तारीफ हो रही है. वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

गिलहरी ने सांप को कर दिया खत्म

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप हमलावर गिलहरी को बार बार काटने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अपनी फुर्ती से वो सांप से हर बार बच जाती है. सांप बच्चे को अपनी लंबी पूंछ से लपेट लेता है, लेकिन मां गिलहरी का रिएक्शन देखने लायक होता है. वह तुरंत हमला बोल देती है. तेज दांतों से सांप के शरीर पर काटती है, पंजों से उसे खींचती है और पूरे जोश के साथ लड़ती रहती है. लगभग दो मिनट 20 सेकंड के इस संघर्ष में गिलहरी कई बार सांप को काटती है. लड़ाई के दौरान सांप एक बार मां गिलहरी को भी अपनी पकड़ में ले लेता है, लेकिन बड़ी चतुराई से गिलहरी उसकी पकड़ से निकल जाती है और फिर दोगुने जोश से हमला करती है. सांप भी हार मानने को तैयार नहीं था. वह मां को भी लपेटने की कोशिश करता है. लेकिन मां की ममता ने सब कुछ बदल दिया. आखिरकार गिलहरी सांप के गर्दन पर हमला कर उसे ढेर कर देती है.

https://twitter.com/AMAZlNGNATURE/status/1972077994043637916

बहादुर गिलहरी ने बचाई बच्चे की जान

गिलहरी ने जबरदस्त लड़ाई के बाद अपने बच्चे को आखिरकार बचा लिया. हालांकि सांप की कुंडली में टाइट से सपेटे जाने के कारण वो बेजान सा हो गया था. चलने भी नहीं पा रहा था. इसके बाद गिलहरी मां ने जो ममता दिखाई को दिल जीत लेने वाला था. उसने अपने बच्चे को अपने मुंह से पकड़कर पेड़ पर चढ़ गई, जहां उसका घर था. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 1.77 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने मां गिलहरी की जमकर तारीफ की है. एक यूजर्स ने लिखा 'मुझे नहीं लगता कि बाकी गिलहरियां उसकी कहानी पर और इस बात पर विश्वास करेंगी कि उसने सांप को कैसे हराया.' एक और यूजर ने लिखा 'ये जिंदगी और मौत का मुकाबला था. सरासर जानलेवा लड़ाई. अपने बच्चे की जिंदगी के लिए लड़ रही किसी मां के खिलाफ कभी शर्त मत लगाइए.' एक और यूजर ने लिखा 'जिनसे आप प्यार करते हैं, उनका साथ कभी मत छोड़िए. कभी नहीं.'

[post_title] => Viral Video: सांप ने किया नन्ही गिलहरी पर हमला तो मां ने सिखाया खतरनाक सबक, वायरल हो रहा वीडियो [post_excerpt] => Viral Video: बच्चे पर मुसीबत आई तो एक नन्ही गिलहरी ने खतरनाक सांप को ही मार दिया. सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन वाकई में एक गिलहरी ने सांप मार दिया. सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-mother-squirrel-taught-a-dangerous-lesson-to-the-snake-video-is-going-viral [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-28 19:22:59 [post_modified_gmt] => 2025-09-28 13:52:59 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3793342 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => ) [3] => stdClass Object ( [ID] => 3792923 [post_author] => 5285 [post_date] => 2025-09-28 15:20:53 [post_date_gmt] => 2025-09-28 09:50:53 [post_content] =>

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रांची रेलवे स्टेशन के दुर्गा पूजा पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण हनुमान जी की प्रतिमा गिर गयी है. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इंडिया व्लोग्स रांची नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

इस वायरल वीडियो पर रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि यह वीडियो गलत है. इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. असल में पूजा पंडाल के सामने 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा से लेजर शो प्रदर्शित करने में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही थी. इसी कारण हनुमान जी की प्रतिमा को उस जगह से हटाकर प्रवेश द्वार के पास स्थापित किया गया है. प्रतिमा को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के दौरान का यह वीडियो हो सकता है.

आकर्षक लेजर शो लोगों को कर रहा आकर्षित

मालूम हो रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल तिरुपति बालाजी मंदिर का भव्य प्रारूप तैयार किया गया है. पंडाल की भव्यता और आकर्षक डिजाइन को देखकर श्रद्धालुओं को दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव हो रहा है. इसके अलावा यहां दिखाया जा रहा आकर्षक लेजर शो लोगों को आकर्षित कर रहा था.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: ACB की बड़ी कार्रवाई, नेक्सजेन के संचालक विनय सिंह के ठिकानों पर पड़ी रेड

Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस

Jharkhand Weather: रांची में दोपहर बाद हो सकती है बारिश, 2 और 3 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना

[post_title] => Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई [post_excerpt] => Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा तेज हवा से गिरने का दावा किया जा रहा है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस आर्टिकल में जानिए वायरल वीडियो से जुड़ी सच्चाई. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => viral-video-claim-of-40-foot-tall-hanuman-ji-statue-falling-at-ranchi-railway-station-pandal-know-truth [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-09-28 15:21:03 [post_modified_gmt] => 2025-09-28 09:51:03 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3792923 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version