कलीसिया को मजबूत बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका : विधायक

जीइएल चर्च में महिला समिति कहुपानी का वार्षिक सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2025 9:36 PM
feature

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के गढ़बहार स्थित जीइएल चर्च में सोमवार को महिला समिति कहुपानी का चौथा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर कहुपानी पेरिस अध्यक्ष पादरी निर्मल किंबो ने प्रभु भोज अनुष्ठान संपन्न कराया गया. इसके बाद प्रवचन, सामूहिक भजन, साक्षी वाणी, गीत प्रतियोगिता, सामूहिक बाइबल क्विज, सिरनी दान संग्रह समेत कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर आये अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया गया. विधायक कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा से महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया गया है. आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. कहा कि कलीसिया को मजबूत बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि समाज में अंधविश्वास को दूर करने के लिए महिलाओं के बीच जागरूकता फैलायें. कहा कि परमपिता परमेश्वर ईसा मसीह ने हमेशा कहा है कि दूसरों की सेवा करें. हमेशा सामाजिक कार्यों में ध्यान दें. विधायक ने कहा कि जीवन की हर सुविधाएं हमें प्राप्त हो सकती है, किंतु हमें प्रभु के बताये मार्ग पर चलना होगा. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, मोहम्मद कारू, फ्रांसिस बिलुंग, रेभ ए लकड़ा, एम कंडुलना, पावल मुंडू, पूनम लुगून, सुमन समद, हर्षित समद, नेलन टोपनो, आसियान डांग, सेब्यान समद, जोरजिन समद, संगीता मिंज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version