बानो. प्रखंड की बिंतुका पंचायत के करकट्टा गांव में पांच साल बाद नया ट्रांसफाॅर्मर लगा. उद्घाटन रौतिया समाज प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह ने किया. महेश सिंह ने बताया कि गांव में बीते पांच साल से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर खराब था, जिससे गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को भी खेतीबारी व सिंचाई आदि कार्य में दिक्कतें हो रही थीं. ग्रामीणों के आग्रह पर महेश सिंह द्वारा बिजली विभाग से संपर्क कर परेशानी को बताया गया. इसके बाद नया ट्रांसफाॅर्मर विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया. नया ट्रांसफाॅर्मर लगने ग्रामीणों में खुशी की लहर है. मौके पर एरिक केरकेट्टा, जयराम सिंह, मोहन सिंह, सुरजीत सिंह, संतोष कंडुलना, शिवचरण सिंह, बुधना डांग, मंगल कंडुलना, जगतपाल सिंह, मोहन सिंह, अशोक डांग, मिथुन जोजो, सुदर्शन कंडुलना, तिलकू महतो, सोशन कंडुलना, चंद्र कंडुलना उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें