सिमडेगा. जलडेगा मिशन मैदान में विधायक मद से बने चबूतरा एवं स्टेज शेड का उदघाटन कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने किया. समारोह में विशेष रूप से फादर जेवियर टोपनो भी उपस्थित थे. समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत नाच गान के साथ किया गया. तत्पश्चात विनती प्रार्थना कर चबूतरा का उदघाटन किया गया. इसके बाद मिशन सभागार में सन्त मेरी वियानी पर्व धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि संत मेरी वियानी से प्रेरणा लेकर आप सभी को अपने जीवन में आगे बढ़ें. कहा कि मिशन मैदान में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे देखते हुए स्टेज शेड का निर्माण कराया गया है. मौके पर पल्ली प्रचारक पौलुस बरजो,फादर राजन सोरेंग,जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, मंडल अध्यक्ष अमर टोपनो, पंचायत अध्यक्ष जोसेफ बागे, जोसेफ लुगुन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. सेंट मेरीज स्कूल पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक सिमडेगा. सेंट मेरीज हाई स्कूल सामटोली में पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक अरविन्द बिलुंग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही सिमडेगा जिले के विकास के लिए हर सम्भव योगदान देने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की मजबूती के लिए पूर्ववर्ती छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का कार्य किया जायेगा. साथ ही दिसम्बर 2025 में संगठन के बैनर तले एक वृहत आयोजन किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए पी सुनील खेस के मोबाइल नंबर 7389520909, एरियल कंडुलना के मोबाइल नंबर 84398 52408, अरुण कुमार 8084404102 एवं नरेश अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9939210166 पर संपर्क किया जा सकता है. सिमडेगा. सेंट मेरीज हाई स्कूल सामटोली में पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक अरविन्द बिलुंग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही सिमडेगा जिले के विकास के लिए हर सम्भव योगदान देने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की मजबूती के लिए पूर्ववर्ती छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का कार्य किया जायेगा. साथ ही दिसम्बर 2025 में संगठन के बैनर तले एक वृहत आयोजन किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए पी सुनील खेस के मोबाइल नंबर 7389520909, एरियल कंडुलना के मोबाइल नंबर 84398 52408, अरुण कुमार 8084404102 एवं नरेश अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9939210166 पर संपर्क किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें