छत से गिरने से तीन बच्चे समेत चार घायल

छत से गिरने से तीन बच्चे समेत चार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 9:41 PM
an image

बानो. बानो स्टेशन रोड में छत से गिरने से तीन बच्चे समेत चार घायल हो गये. घायलों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया. घायलों में पाडो निवासी गुरमुख महतो (27), संतरा कुमारी (11), सुबोध महतो (15), राज (चार) शामिल हैं. बताया जाता है कि पाड़ो निवासी गुरमुख महतो बानो रेलवे स्टेशन रोड में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. रविवार शाम उक्त सभी छत पर दी गयी पांच इंच दीवार पर सभी बैठे थे. इस क्रम में दीवार गिर गयी, जिससे सभी लोग दीवार के साथ छत से नीचे गिर गये. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सक मो अली ने बताया कि तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया.

विहिप जिला मंत्री को मातृशोक

सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कृष्णा शर्मा की माता गीता देवी का बीती रात निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनके निधन की खबर से पूरे संगठन में शोक की लहर दौड़ गयी. गीता देवी एक सरल, धार्मिक व सामाजिक व्यक्तित्व की धनी महिला थी. विश्व हिंदू परिषद की ओर से गीता देवी के निधन पर शोक जताया गया है. जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि गीता देवी के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. विश्व हिंदू परिषद के जिला, प्रखंड और नगर इकाई के समस्त पदधारियों व कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version