बानो. बानो स्टेशन रोड में छत से गिरने से तीन बच्चे समेत चार घायल हो गये. घायलों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया. घायलों में पाडो निवासी गुरमुख महतो (27), संतरा कुमारी (11), सुबोध महतो (15), राज (चार) शामिल हैं. बताया जाता है कि पाड़ो निवासी गुरमुख महतो बानो रेलवे स्टेशन रोड में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. रविवार शाम उक्त सभी छत पर दी गयी पांच इंच दीवार पर सभी बैठे थे. इस क्रम में दीवार गिर गयी, जिससे सभी लोग दीवार के साथ छत से नीचे गिर गये. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सक मो अली ने बताया कि तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें