जलडेगा. बांसजोर जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सामरोम पॉल तोपनो ने खम्मनटांड़ में नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण किया. उन्होंने बस स्टैंड का किचन, डायनिंग, दुकान व बाथरूम आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डाइनिंग रूम में छह फैन के जगह मात्र चार फैन लगे होने पर एतराज जताया. बस स्टैंड के बचे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी 15 जून तक बस स्टैंड का उद्घाटन किया जा सके. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड चालू हो जाने पर रोजगार सृजन के साथ राजस्व प्राप्ति के साथ यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें