सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी बीइइओ व बीपीओ को विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मिथिलेश, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी व प्रखंड स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें