
सिमडेगा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस सिमडेगा की प्रशिक्षु और ठेठईटांगर प्रखंड के कोरिमियां कुंवाटोली की बेटी स्वीटी डुंगडुंग खेलो इंडिया एसेस्मेंट कैंप (महिला हॉकी) में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बेंगलुरु रवाना हुई. भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह कैंप 27 जून से छह जुलाई तक एनसीओइ, साईं बेंगलुरु में चलाया जायेगा. इस कैंप में पूरे भारत की कुल 80 जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें सिमडेगा जिले की छह खिलाड़ी शामिल हैं. स्वीटी डुंगडुंग के अलावा रोपनी कुमारी, रजनी केरकेट्टा, निशा मिंज, निराली कुजूर और नीरू कुल्लू भी इस प्रतिष्ठित कैंप का हिस्सा होंगी. अन्य पांच खिलाड़ी पहले से ही बेंगलुरु में मौजूद हैं. स्वीटी के बेंगलुरु रवाना होने के दौरान कोच तारिणी कुमारी, मां ग्रोरेटी डुंगडुंग और सहपाठियों ने उन्हें बस स्टेशन से भावभीनी विदाई दी.
गोल मशीन है स्वीटी : मनोज कोनबेगी
हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि स्वीटी डुंगडुंग एक शानदार फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं और गोल करने में माहिर हैं. वह 2023 में सब जूनियर इंडिया महिला हॉकी टीम की सदस्य रह चुकी हैं. बीते दो वर्षों में उन्होंने झारखंड टीम की ओर से कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है और हमेशा टॉप स्कोरर रही हैं.
जिला खेल पदाधिकारी ने कहा, यह गर्व का क्षण
जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने छह खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जैसे छोटे जिले से एक साथ छह खिलाड़ियों का आमंत्रित होना बड़ी उपलब्धि है और यह जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ओलिंपिक दिवस पर उपायुक्त कंचन सिंह ने स्वीटी डुंगडुंग को सम्मानित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है