विकसित समाज के लिए स्वास्थ्य आवश्यकताएं अहम
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा, “किसी भी सुसभ्य व विकसित समाज के लिए स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. स्वस्थ समाज अपने विकास की अनंत सम्भावनाओं को आगे बढ़ा सकता है. यदि समाज स्वस्थ है, तो वह अपने आप को सशक्त बनाने की आधारशिला स्वयं खड़ी कर लेगा. आज झारखंड स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन कर स्वयं को आगे बढ़ा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तम स्वास्थ्य के लिए अच्छे अस्पताल जरूरी
मंत्री इरफान ने आगे कहा कि, “उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए अच्छे स्वास्थ्य केन्द्र/अस्पताल और उनमें संसाधन भी आवश्यक होते हैं. अबुआ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के एक बड़े अभियान को आगे बढ़ा रही है. नौनिहालों को शुरूआत में अच्छी और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त होगी, तो हमारा भविष्य स्वस्थ और मजबूत रहेगी. साथ ही, हमारा झारखंड खुशहाली तथा प्रगति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहेगा.”
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त होंगे कांवरिया पथ और फुट ओवरब्रिज, डीसी ने दिये ये आदेश
देवघर में साइबर ठगों का आतंक, सामाजिक ट्रस्ट को बनाया निशाना, खाते से उड़ाए 3 लाख रुपये
झारखंड की इस अनूठी कला में जीवंत हैं आदिवासी संस्कृति की कहानियां, हर फ्रेम में झलकती है जिंदगी