
बानो. प्रखंड के डुमरिया में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मुख्य रूप से उपस्थित थे. पारंपरिक परिधान धारण किये महिला मंडल व ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े व स्वागत गान प्रस्तुत कर विधायक का स्वागत किया. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और आवेदनों को पढ़ कर कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं बानो प्रखंड की जनता का बहुत आभारी हूं. आपलोगों ने भरपूर समर्थन देकर मुझे विधायक बनाया और विधानसभा क्षेत्र की सेवा कार्य के लिए चुना है. कहा कि आपलोग ही हमारी पूंजी हैं. जन-जन की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं. उन्होंने कहा कि बानो प्रखंड के कई सुदूरवर्ती इलाकों में अभी भी सुविधाओं का अभाव है, जिसका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. आपकी समस्या मेरी समस्या है. क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हुरदा में बहुत जल्द एक एंबुलेंस मुहैया करायी जायेगी. क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी आदि समस्याओं का समाधान धीरे-धीरे प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. साथ ही विधायक निधि के माध्यम से भी विकास कार्य तेजी से किया जायेगा. जनता किसी भी समस्या को मुखिया, झामुमो प्रखंड कमेटी के सामने रख सकते हैं, सभी का समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर विधायक के निजी सचिव अरमान तोपनो, अनुज गुड़िया, डुमरिया मुखिया लुथर भुइंया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगुन, उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, उपाध्यक्ष लोरेंस बागे, उपाध्यक्ष आलोक बारला, उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, धर्मदास तोपनो, जोनसन आइंद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है