6 बाल बंदियों की फरारी मामले में बड़ी कार्रवाई, एक हवलदार और 4 आरक्षी निलंबित

Jharkhand News: सिमडेगा में संप्रेक्षण गृह से फरार बाल बंदियों के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एक हवलदार और 4 आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए जिले की उपायुक्त कंचन सिंह ने डीडीसी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. समिति बाल बंदियों के फरार होने के मामले की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दोषी कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

By Mithilesh Jha | July 8, 2025 9:19 PM
an image

Jharkhand News| सिमडेगा, रविकांत साहू : अधिसूचित सुरक्षा का स्थान (संप्रेक्षण गृह) से 6 बाल बंदी 6 जुलाई की रात को फरार हो गये थे. इसमें से पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 4 बाल बंदियों को बरामद कर लिया. अन्य 2 बाल बंदियों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान जारी है. जिले के एसपी एम अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को मंगलवार को यह जानकारी दी.

सूरक्षा में चूक पर एक हवलदार और 4 आरक्षी निलंबित

बाल बंदियों के फरार होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षा में लापरवाही बतरने के आरोप में तैनात 1 हवलदार और 4 आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है.

डीडीसी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन

अधिसूचित सुरक्षा स्थल से फरार बाल बंदियों के मामले में जिले की उपायुक्त कंचन सिंह ने डीडीसी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. समिति बाल बंदियों के फरार होने के मामले की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दोषी कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छापेमारी दल का गठन

बाल बंदियों के फरार होने की सूचना मिलने के बाद एसपी एम अर्शी ने बच्चों की बरामदगी के लिए एसडीपीओ बैजू उरांव एवं डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. टीम में सिमडेगा थाना प्रभारी रोहित रजक, पुअनि प्रदीप कुमार, शशि शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार हांसदा, दीपेश कुमार, हर्ष कुमार के अलावा अन्य सशस्त्र बलों के जवान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

बिहार में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की जांच के लिए झारखंड कांग्रेस ने पूर्णिया भेजी टीम

Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?

Shravani Mela Spl Trains: रांची रेल मंडल से चलेंगी 4 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, ये है रूट और टाइम-टेबल

Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version