By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2025 10:24 PM
बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया का झामुमो कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगून और जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने केक काट कर जन्मदिन की बधाई दी. लोगों के बीच केक का वितरण किया गया. तोरपा विधायक के जन्मदिन के अवसर पर सेवा दिवस के रूप में मनाया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, आलोक बारला, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, बड़कादुइल के उपमुखिया सूरज बड़ाइक, रवि सिंह, झनकू सिंह, अनमोल लुगून आदि उपस्थित थे.
बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ियों को मिला प्रशिक्षण
बानो. बानो प्रखंड के आरसी हाइस्कूल बांकी में बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फादर अलेक्जेंडर कुल्लू के नेतृत्व में कोच गोपाल डांग और सुला मुंडू के मार्गदर्शन में प्रतिदिन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं को हॉकी की बारीकियों का अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि बांकी पंचायत से कई खिलाड़ी खेल के माध्यम से विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं और अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. आप सभी मेहनत करें और इस चयन प्रक्रिया में भाग लेकर अपने सपनों को साकार करें. बांकी का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें एक मजबूत मंच प्रदान करने की दिशा में सराहनीय पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .