Kolebeira Vidhan Sabha: कोलेबिरा विधानसभा में अब तक नहीं खिला ‘कमल’, झारखंड पार्टी का रहा है राज

Kolebeira Vidhan Sabha: सिमडेगा जिले की कोलेबिरा विधानसभा सीट से एनोस एक्का 3 बार झारखंड पार्टी के टिकट पर झारखंड विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2024 9:15 PM
feature

Table of Contents

Kolebeira Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का कोलेबिरा विधानसभा सीट सिमडेगा जिले में आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 207389 (2 लाख 7 हजार 389) मतदाता हैं. 1,02,708 (1 लाख 2 हजार 708) पुरुष और 1,04,681 (1 लाख 4 हजार 681) महिला मतदाता हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कोई थर्ड जेंडर वोटर नहीं है.

सबसे अधिक 3 बार झारखंड पार्टी ने जीता कोलेबिरा सीट

झारखंड विधानसभा के लिए हुए अब तक के 4 चुनावों में 3 बार झारखंड पार्टी (झापा) और एक बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. एनोस एक्का इस क्षेत्र से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार बन चुके हैं.

2019 में पहली बार जीते कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की. कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने वाले नमन बिक्सल कोंगारी को 48,574 वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार सुजन जोजो इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 36,236 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी की उम्मीदवार आइरीन एक्का 18,700 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

2014 में एनोस एक्का ने फिर जीता कोलेबिरा विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में कोलेबिरा विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 9 पुरुष और एक महिला थी. झारखंड पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एनोस एक्का 48,978 वोट पाकर विजेता बने थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही. बीजेपी ने इस चुनाव में मनोज नागेसिया को मैदान में उतरा था. उनको कुल 31,835 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर झामुमो के उम्मीदवार लुईस कुजूर थे. लुइस कुजूर को 17,083 वोट मिले थे.

2009 में लगातार दूसरी बार विधायक बने एनोस एक्का

विधानसभा चुनाव 2009 में कोलेबिरा विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे. इनमें एक महिला उम्मीदवार थी. इस क्षेत्र से सबसे अधिक 28,834 वोट झारखंड पार्टी के उम्मीदवार एनोस एक्का को मिला. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महेंद्र भगत दूसरे स्थान पर रहे. उनको 21,332 वोट मिले थे. कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार बेंजामिन लकड़ा को 13,499 वोट मिले थे.

2005 में 16 उम्मीदवारों को हराकर एनोस एक्का बने विधायक

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 2 महिला थी. 34,067 वोट पाकर झारखंड पार्टी के एनोस एक्का विधायक निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली दूसरे नंबर की पार्टी थी. कांग्रेस प्रत्याशी थियोडोर किड़ो को 29,781 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर स्वतंत्र उम्मीदवार चतुर बड़ाईक रहे थे. उनको 6625 वोट मिले थे.

Also Read

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Latehar Vidhan Sabha: लातेहार विधानसभा सीट पर जीतते रहे हैं बैद्यनाथ राम और प्रकाश राम

Panki Vidhan Sabha: पांकी विधानसभा सीट पर विदेश सिंह ने सबसे ज्यादा बार जीता चुनाव

Daltonganj Vidhan Sabha: डालटेनगंज विधानसभा की जनता किसी पार्टी को नहीं देती सेकेंड चांस, कुछ ऐसा है हाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version