गुमला : सिक्किम में कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक बादल फटने पर बाढ़ आने से गुमला जिले से गये 169 प्रवासी मजदूर फंस गये थे. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. प्रशासन ने सोमवार को सभी मजदूरों को सुरक्षित गुमला जिला वापस लाया गया. बताते चलें कि झारखंड राज्य के गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिले के 200 से अधिक प्रवासी मजदूर सिक्किम में काम करने गये थे. इसमें से सबसे अधिक गुमला जिले के मजदूर थे. सभी मजदूर विगत दिनों सिक्किम में हुए भूस्खलन में फंस गये थे. इसकी खबर मिलते ही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला श्रम अधीक्षक ने प्रवासी मजदूर केंद्र को जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें