सिमडेगा. पवित्र क्रूस उर्सुलाईन धर्म मिशन संस्था बाघचट्टा लट्ठाखम्हान रेंगारीह में भवन निर्माण के लिए मेटेरियल आपूर्ति के नाम पर फरवरी 2025 से अब तक करीब 13,43,400 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में संस्था की प्रतिनिधि रोसलिया मिंज ने रेंगारीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एसपी एम अर्शी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की. पुलिस टीम ने ठगी के मुख्य आरोपी जोनसन सोय उर्फ जोन मुंडू (38 वर्ष), निवासी लोंकाटा, पश्चिम सिंहभूम को गिरफ्तार कर लिया है. वर्तमान में वह रांची के बांधगाड़ी बरियातू और सिमडेगा के केलाघाघ रोड में किराये के मकान में रह रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी जोनसन सोय बीते 4-5 वर्षों से अलग-अलग नाम और पहचान के साथ लोगों को नौकरी, वाहन दिलाने और घर बनवाने के नाम पर ठगी कर रहा था. एसपी अर्शी ने बताया कि आरोपी के पास से 15 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं और अब तक 27 से अधिक ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. जांच जारी है और अन्य पीड़ितों की भी पहचान की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें