बानो. आरसी बालिका मवि जीतूटोली में संत अन्ना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पल्ली पुरोहित फादर अरविंद खाखा उपस्थित थे. पल्ली पुरोहित फादर अरविंद खाखा ने मिस्सा पूजा संपन्न करायी, जिसमें उनका सहयोग फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, फादर माइकल, फादर अमृत, फादर जोसेफ ने किया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सिस्टर पुष्पा मिंज ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य के साथ किया. छात्राओं व अन्य मेहमानों ने धर्म बहनों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि फादर फादर अरविंद खाखा ने कहा कि संत अन्ना माताओं की संरक्षिका व धर्म बहनों के लिए एक प्रेरणा हैं. हमें उनकी जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. स्वागत भाषण शिक्षिका विमला सुरीन व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या सिस्टर पुष्पा मिंज ने किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फेलिक्स सुरीन, सिस्टर सोफिया बरला, सिस्टर सुचिता तिग्गा, पुष्पा मिंज, एलिजाबेथ मिंज, मेरी जंसिता बागे, कुमुद सोरेंग, सुचिता कडुंलना, विमला सुरीन, रजनी सुरीन, उज्वला समद, हेरमन सुरीन, महिला संघ, काथलिक सभा, युवा संघ व पल्ली के विश्वासी, विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें