सिमडेगा बना शराब तस्करी का गलियारा, गोवा से नेपाल भेजी जा रही डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

शराब तस्करों ने झारखंड को शराब तस्करी का गलियारा बना दिया है. गांजे और शराब की बड़ी खेप जब्त होने के बाद इसका खुलासा हुआ. आज एक बार फिर सिमडेगा में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त की गयी है. 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

By Mithilesh Jha | March 1, 2025 3:51 PM
an image

सिमडेगा, रविकांत साहू : गोवा से नेपाल भेजी जा रही डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब को झारखंड पुलिस ने जब्त कर लिया है. 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. शनिवार को उत्पाद विभाग और सिमडेगा पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की. ट्रक में भरकर शराब ले जायी जा रही थी. पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नंबर का ट्रक सिमडेगा के रास्ते नेपाल की ओर जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और सदर थाना पुलिस ने ट्रक को शामटोली रोड पर रोका. जांच करने पर ट्रक में शराब के कार्टन मिले.

परमिट में मिली गड़बड़ी के बाद शराब लदा ट्रक जब्त

उत्पाद विभाग और सिमडेगा पुलिस ने जब ट्रक पर सवार लोगों से शराब ले जाने की परमिट मांगी, तो उन्होंने कुछ कागजात दिये. चेक करने पर परमिट में गड़बड़ी पायी गयी. उत्पाद अधीक्षक राजीव नयन और इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान ने अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

2 दिन पहले जब्त हुई थी 1 करोड़ रुपए की शराब

उत्पाद विभाग के अधीक्षक राजीव नयन ने बताया कि ट्रक में लदे अंग्रेजी शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. आगे की पड़ताल जारी है. 2 दिन पहले भी सिमडेगा थाने में उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 1 करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की गयी थी. सिमडेगा के रास्ते ओडिशा और गोवा से बड़े पैमाने पर बिहार और नेपाल में शराब की तस्करी हो रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शराब से पहले सिमडेगा में पकड़ी गयी थी गांजे की खेप

सिमडेगा में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर गांजे की खेप पकड़ी गयी थी. इसके बाद से गांजे की तस्करी में कुछ कमी आयी है, लेकिन अंग्रेजी शराब की तस्करी नहीं थम रही. सिमडेगा के रास्ते लगातार शराब की तस्करी जारी है, इसका पता उस वक्त चला, जब 2 दिन पहले करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य की शराब की खेप जब्त की गयी. इसके बाद उत्पाद विभाग और सिमडेगा पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए शराब के अवैध कारोबार के कॉरिडोर पर कार्रवाई शुरू की है.

इसे भी पढ़ें

डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के पास पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए कब से किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, कब होगी परीक्षा?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version