बानो. जीइएल चर्च टकरमा पेरिस काउंसिल का 65वां वार्षिक युवा संघ सम्मेलन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में बिशप मुरेल विलुंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. बिशप मुरेल विलुंग ने कहा आप सभी मसीह के दीये के समान हैं. हमारी आंख शरीर का दीपक है. हम पिता परमेश्वर की संगति में अपना जीवन बितायें. टकरमा पेरिस काउंसिल चेयरमेन पादरी जेपीजे गुड़िया ने कहा कि युवा वर्ग समाज व कलीसिया का विकास कर सकता है. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि युवा वर्ग एकजुट रहें. एकजुटता से समाज का विकास होगा. सम्मेलन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता आयुषी लुगून, अनुप्रिया सुरीन तथा ऐनी बागे, चित्रांकन प्रतियोगिता में जयमिला लुगून, तरंग डांग, संजना सुरीन, साक्षी वाणी गीत में सृष्टि समद आराध्या सुरीन, निशाली तोपनो, दुरंग पुथी में बेला तोपनो, उपन कंडुलना, सुमिता मड़की, आदर्श भजन में बडिबिरगा पास्टोरेट, टकरमा पास्टोरेट, ऐडेगा पास्टोरेट को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें