सीएम से मिल कर जिले की स्थिति से कराया अवगत
सीएम से मिल कर जिले की स्थिति से कराया अवगत
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बुके देकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को जिले की स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही पिछड़े व आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने की निर्देश दिये.
एसपी ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात
सिमडेगा. एसपी मो अर्शी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सिमडेगा जिले में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, मानव तस्करी, डायन प्रथा, अवैध शराब, साइबर अपराध से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. मानव तस्करी समेत अन्य विषयों पर भी एसपी को मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिये हैं.
विकसित कृषि संकल्प अभियान आयोजित
बानो. कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन जलडेगा प्रखंड के टिकरा, टीनगिना व टीलिंगा में किया गया. कृषि वैज्ञानिक डॉ हिमांशु सिंह, वरीय वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार, पूर्वी अनुसंधान केंद्र पलांडू के वैज्ञानिक डॉ एस नायक केंद्र सरकार, कृषि मंत्रालय, राज्य सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है