गुरुजी ने महाजनों व सूदखोरों के खिलाफ आदिवासियों को किया एकजुट : विमला

शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2025 10:43 PM
an image

सिमडेगा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा ने शोक जताया है. शोक जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि आदिवासी मूलवासी के हक व अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले गुरुजी को विनम्र श्रद्धांजलि. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का इस तरह से जाना मर्माहत करने वाला है. झामुमो सुप्रीमो को उनके समर्थक प्यार से ‘गुरुजी’ कहते थे. उन्होंने महाजनों और सूदखोरों के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट किया. धनकटनी आंदोलन जैसे अभियानों के जरिये सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी. उनकी सादगी और जनता के प्रति समर्पण ने उन्हें झारखंड की राजनीति में एक विशेष स्थान दिलाया. मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड के आदिवासियों के उनके हक और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जो आवाज उठाया, उससे उनका कद इतना बड़ा हो गया कि झारखंड के हर घर में उन्हें गुरुजी कहने लगे. गुरुजी का सम्मान सभी राजनीतिक दलों में था. उनका जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा नेता ओमप्रकाश साहू, सुशील श्रीवास्तव, दीपक पुरी, मुकेश श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंह देव, अमरनाथ बामलिया, श्रद्धानंद बेसरा, सुजान मुंडा, राकेश रविकांत, तुलसी साहू, अनूप प्रसाद, श्रीलाल साहू, प्रणव, अनूप केशरी, सोनी पैंकरा, सुषमा देवी, माग्रेट बा, राजमणी प्रधान, हंसा देवी, शकुंतला देवी, रुणि कुमारी, फुलसुंदरी देवी, संतोष बामलिया, रामविलास बड़ाइक, हीरा राम, अनिरुद्ध सिंह, शंभु भगत, विराज नायक, लिबनुस टेटे, उपेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण ठाकुर, नवीन सिंह, रामेश्वर सिंह, श्यामलाल शर्मा, रवि वर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, संटू गुप्ता आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version