सिमडेगा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 अंतर्राज्यीय मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 8 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलस ने 4 मवेशियों को भी जब्त किया. आरोपियों के पास 32 मवेशी थे जिन्हें गाड़ी से भगा दिया. पुलिस बाकी मवेशियों की तलाश में जुटी है.

By Kunal Kishore | August 4, 2024 6:34 PM
an image

सिमडेगा, रविकांत साहू : कुरडेग पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय मवेशी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार किए गए मवेशी तस्करों के पास से 3 पिकअप वैन, 1 बाइक और 8 मोबाइल बरामद किया गया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरडेग इलाके से मवेशी तस्करी बनडेगा ओडिसा के रास्ते अवैध रूप से कुछ गौवंशीय पशुओ को रांची ले जाया जा रहा है.

छापेमारी दल का किया गठन

इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने संभावित इलाके में छापोमारी अभियान चलाकर 8 अंतरराज्यीय पशु तस्करो को 4 गोवंशीय मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से 3 पिकअप वैन, एक पल्सर बाईक व मोबाईल जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ मुफसिल थाना कांड सं-10/24 के धारा-317 (5)/3(5) बीएनएस, 12(1) (2) झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 11 (1) (ए)/11 (1) (डी) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 दर्ज किया गया है.

आरोपियों ने अपना गुनाह किया कबूल

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसडीपीओ कुमार ने बताया कि आरोपी 32 मवेशियों को ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा छापामरी की भनक मिलते ही सभी मवेशियों को गाड़ी से भगा दिया गया. सिर्फ 4 मवेशी को ही बरामद किया गया है. अन्य मवेशियों की बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है.

Also Read : कंटेनर से 32 पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजमेर भंडारी, इरशाद साई, इकरामुल हक, साकीर मीर, आजाद खान, परवेज खान, शमीम बख्श, अशुदुल्ला शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version