सिमडेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर पाकरटांड़ के सिकरियाटांड़ पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी. विधायक व जिप सदस्य ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया. विधायक ने कहा कि अगर हमें जीवन सुरक्षित रखना है, तो प्रकृति को बचाना होगा. जब हम पेड़ लगाते हैं, तो केवल हरियाली नहीं बढ़ाते, बल्कि जीवन का आधार मजबूत करते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि हर साल एक पौधा अवश्य लगा उसकी देखभाल करें. विधायक ने बच्चों व युवाओं से कहा कि पर्यावरण आंदोलन में युवा सबसे बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि हमारी धरती को आज देखभाल की जरूरत है. लेकिन हम नजरअंदाज कर रहे हैं. हर व्यक्ति अगर एक-एक पेड़ लगायें, तो हमारा पूरा इलाका फिर से हरा-भरा हो जायेगा. पर्यावरण बचाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाएं जल, जंगल और जमीन से गहराई से जुड़ी होती हैं. अगर उन्हें जागरूक किया जाये, तो पर्यावरण संरक्षण एक जन आंदोलन बन सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें