सिमडेगा. शहर के राम-जानकी मंदिर परिसर में ब्राह्मण सभा की बैठक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का आयोजन आनंद भवन में किया जायेगा. मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसकी जिम्मेवारी सदस्यों को दी गयी. राम-जानकी मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाल कर महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक जायेगी. आनंद भवन में शोभायात्रा का समापन होगा. बैठक में शंकर शर्मा, वासुदेव गौतम, सुरेश शर्मा, श्याम लाल शर्मा, रामचंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, बजरंग शर्मा, कालू राम शर्मा, संजय शर्मा, शिव शर्मा, राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, संजय शर्मा, विक्की नागवान, सुभाष शर्मा, वसंत शर्मा, रोहित शर्मा,आशीष शर्मा, प्रकाश शर्मा, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा, सोनू शर्मा, हरि गौतम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें