Home झारखण्ड सिमडेगा अहमदाबाद विमान हादसे पर विधायकों ने जताया शोक

अहमदाबाद विमान हादसे पर विधायकों ने जताया शोक

0
अहमदाबाद विमान हादसे पर विधायकों ने जताया शोक

सिमडेगा. अहमदाबाद विमान हादसे पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शोक जताया है. कोलेबिरा विधायक ने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि हादसे में मृत सभी यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने शक्ति देने की प्रार्थना की. विधायक ने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस हादसे की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवारों को यथासंभव आर्थिक सहायता करायें. इधर, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस हादसे की निष्पक्ष जांच कराते दोषी लोगों पर कार्रवाई करें. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस तरह की घटनाएं हृदय को झकझोर देती हैं.

जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा 29 जून को

सिमडेगा. बीरू कांप्लेक्स स्थित श्री गुरुकुल कैरियर इंस्टीट्यूट और एए कंप्यूटर गुरुकुल द्वारा प्रतियोगी परीक्षा और कंप्यूटर की नि:शुल्क तैयारी करने के उद्देश्य से 29 जून को जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा. संस्थान के निदेशक प्रीतम कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर प्रतियोगी परीक्षा और कंप्यूटर कोर्स की तैयारी एक साथ नि:शुल्क करायी जायेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित है. इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version