सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की केरिया पंचायत के चकोरबेड़ा में सांप के डंसने से मां की मौत हो गयी. जबकि बेटे की स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार चाकोरबेड़ा गांव निवासी 44 वर्षीय जीरामणि बागे अपने पुत्र 13 वर्षीय पुत्र एल्विस बागे के साथ मंगलवार की रात अपने घर में सोयी थी. इस क्रम में उक्त दोनों को जहरीले सांप ने डंस लिया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल ले गये. किंतु मां जीरामणि बागे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं पुत्र एल्विस बागे का इलाज चल रहा है. उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसकी सूचना मिलते विधायक प्रतिनिधि समी आलम, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सह प्रमुख विपिन पंकज मिंज व राजाबासा पंचायत अध्यक्ष सुकून जोजो अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और ढांढस बंधाया. साथ ही पोस्टमार्टम करा कर शव को गांव भेजवाने में मदद की.
संबंधित खबर
और खबरें