
सिमडेगा. सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में मोतीलाल अग्रवाल की टीम ने क्लीन स्वीप किया है. मोतीलाल अग्रवाल टीम की जबरदस्त जीत हुई है. मतदान 29 जून को हुआ. इसके बाद 30 जून को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना देर शाम तक चली. मतगणना के लिए शिक्षकों व सेवानिवृत्ति शिक्षकों के अलावा अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया था. मतगणना को लेकर पूरी जिम्मेवारी भरत भूषण षाड़ंगी निभाते हुए नजर आये. वे हर टेबल पर घूम-घूम कर जो भी दिक्कतें आ रही थी, उसका निवारण करते नजर आये. शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. मतगणना के पहले राउंड से ही मोतीलाल अग्रवाल की टीम ने बढ़त बना ली थी. कुछ राउंड में राजेश शर्मा की टीम ने टक्कर जरूर दी. किंतु लगातार बढ़त बनाते हुए मोतीलाल अग्रवाल टीम निर्वाचित हुए. जीत के बाद जम कर आतिशबाजी की गयी. इधर, चुनाव संपन्न कराने में मुख्य चुनाव प्रभारी भरत भूषण षाड़ंगी, योगेंद्र मेहरा, मनीष केसरी, सुमित प्रसाद सिन्हा, सुरेश चौधरी, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, नागेश्वर होता, तारकेश्वर तिवारी, सुमरन सिंह, युसूफ खान वकील, नारायण बंसल, मुकेश कुमार, योगेश वर्मा की अहम भूमिका रही.
किसको कितने मत मिले
मोती लाल अग्रवाल को 441, दीपक अग्रवाल रिंकू को 434, मुकेश कुमार गोयल 398, अभय शरण विश्वकर्मा को 388, मिथिलेश कुमार को 383, उमेश प्रसाद को 379, सुभाष चौधरी पप्पू को 373, लखन प्रसाद को 367, अशोक कुमार जायसवाल को 366, ओम प्रकाश साहू को 364, कैलाश कुमार अग्रवाल को 362, प्रभात कुमार कुल्लूकेरिया को 358, योगेंद्र कुमार रोहिल्ला को 357, सुधीर कुमार जैन को 350, अमित कुमार जैन को 349, आलोक कुमार सिंह को 342, अमित कुमार केशरी 340, राजेश केशरी को 340, संजय अग्रवाल पप्पू को 337, नवीन कुमार सिंह को 327, मुकेश कुमार गिरी को 322 वोट मिले.
एकजुट होकर व्यापारी हित में काम करेंगे : मोती लाल अग्रवाल
मोती लाल अग्रवाल ने जीत का श्रेय अपनी टीम को दिया. उन्होंने कहा यह सजग व्यापारियों की जीत है. हर वर्ग के व्यापारियों का उनकी टीम को समर्थन मिला है. वे सभी समाज के व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे. चुनाव खत्म होने के बाद हम सभी एक है और एकजुट होकर व्यापारी हित में काम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है