बुराई को छोड़ सच्चाई की राह में आगे बढ़ते रहें : बिशप बरवा
88 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न
बानो. प्रखंड के साहूबेड़ा स्थित आरसी कैथोलिक चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह हुआ. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. बिशप बरवा ने सभी धर्म-विधि संपन्न करायी. मौके पर 88 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया गया, जिसमें 40 बालक व 48 बालिकाएं शामिल हैं. मौके पर बिशप बरवा ने कहा कि सभी लोग बुराई को छोड़ कर सच्चाई की राहों में आगे बढ़ते रहें. यहीं राह हमें ईश्वर तक पहुंचाती है. प्रभु यीशु हमारे सच्चे मुक्तिदाता हैं. हमें उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मन में सदा प्रेम व दया और परोपकार की भावना रखें. जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा मेहनत करें तथा ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. कहा कि युवा वर्ग कलीसिया को मजबूत करने में भागीदारी निभायें. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न मंडलियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर फादर बिमल जोजो, दोमनिक किड़ो, आइंस्टीन होरो, निर्मला होरो, कामिल डांगरिता सुरीन, बिजय कंडुलना, विंसेंट कंडुलना, ब्रदर समीर, सरोजिनी सुरीन, मुखिया सुसाना जड़िया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है