सिमडेगा. शहर के श्याम पथ गली में अविवाहित महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी गयी. जानकारी के अनुसार श्याम पथ गली निवासी स्व शेढू राम अग्रवाल की 52 वर्षीय पुत्री आशा अग्रवाल अपने घर में अकेले थी. बुधवार को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे उसके घर के निकट के परिजनों द्वारा एक कर्मी के माध्यम से खाना भिजवाया गया. कर्मी जब आशा अग्रवाल के घर के दरवाजे पर पहुंचा, तो उसने खाना लेने के लिए कई बार आवाज लागयी. लेकिन घर से कोई आवाज नहीं आयी. वह खाना के थैले को दरवाजा के निकट रख कर वापस चला गया. उसने परिजनों को बताया कि घर से कोई नहीं निकला. इसके बाद परिजन आशा अग्रवाल के घर पहुंचे, तो देखा कि वह घर के बरामदे में उसका गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विनोद पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम घर के अंदर और बाहर बारीकी से जांच की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के भतीजे को पूछताछ के लिए थाना लायी है.
संबंधित खबर
और खबरें