सिमडेगा. डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस सिमडेगा के एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान एवं पेपर बैग दिवस के तहत जागरूकता अभियान चला कर प्लास्टिक को हटाने का संदेश दिया. इस दौरान छठ तालाब की साफ-सफाई की. सभी प्लास्टिक बोतलों व प्लास्टिक के कचरों को तालाब से निकाला गया. इसके बाद जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा ने जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा कि पेपर बैग दिवस पर हम सभी को प्रण लेना है कि प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे और पेपर बैग का प्रयोग करेंगे. एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया कि एनसीसी पूरे भारत में पुनीत सागर अभियान के तहत नदी, तालाब समेत अन्य जलाशयों में प्लास्टिक के कचरों को निकालने का काम कर रही है. सत्यजीत कुमार ने युवाओं से अपील की कि जलाशय को गंदा न करें. क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है. सफाई अभियान में शिक्षक संजीव कुमार व कुंदन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें