सिमडेगा. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव को देखते हुए बिहार में राष्ट्रीय प्रवासी बहन के निमित्त महिला कार्यकर्ताओं का प्रवास कार्यक्रम तय किया गया था. इस निमित्त सिमडेगा से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुषमा देवी व महिला मोर्चा के प्रदेश सह प्रवक्ता माग्रेट बा अररिया जिले के विभिन्न विधानसभा में प्रवास किया एवं संगठन को धारदार बनाने का टिप्स कार्यकर्ताओं को दिये. साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि हर घर में जाकर एनडीए गठबंधन सरकार की उपलब्धियां को बतायें और पुनः भाजपा सरकार बनवाने का कार्य करें. जिलाध्यक्ष सुषमा देवी ने बताया कि बिहार में एनडीए की लहर है. लोग भाजपा जदयू गठबंधन सरकार के सुशासन को याद कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये गये कार्यों का बखान कर रहे हैं. निश्चित रूप से बिहार में एनडीए की पुनः सरकार बनेगी.
संबंधित खबर
और खबरें