कुरडेग. बस स्टैंड के पास मंगलवार की शाम 7.10 बजे के करीब दो बाइक की टक्कर में एक की मौत व कई लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार प्रमोद टोप्पो खालीजोर निवासी बैघमा, मनीष मिंज, असित खेस कुरडेग से खालीजोर की तरफ जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से मुन्ना साय, पंकज साय, असित केरकेट्टा एक बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे, तभी बस स्टैंड के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. घटना के समय पुलिस बस स्टैंड के पास ही थी. सभी घायलों को दुकानदारों के सहयोग से पुलिस गाड़ी से कुरडेग सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्रभारी दिलीप बड़ाइक ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद टोप्पो को ऑक्सीजन लगाया. इस क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं अन्य पांच घायलों का इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीत कुमार सभी घायलों की स्थिति की जानकारी ली. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें