Home झारखण्ड सिमडेगा नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत

नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत

0
नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत

सिमडेगा. केरसई थाना के खालीजोर नदी में बह कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बासेनटोली निवासी अलिबस कुल्लू बुधवार की शाम में मजदूरी कर घर लौट रहा था. इस दौरान बारिश होने की वजह से खालीजोर नदी जलस्तर काफी बढ़ गया, जिससे वह पानी की तेज धारा में बह गया. सूचना के बाद परिजन वहां पहुंचे और ढूंढ कर उसके शव को नदी के पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

सर्पदंश से महिला की मौत

बोलबा. प्रखंड की कादोपानी पंचायत के अंबाटोली में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. अंबाटोली निवासी 55 वर्षीय अकोलिना बिलुंग रात में सो रही थी. इस क्रम में जहरीले सांप ने डंस लिया. उसे बोलबा अस्पताल लाया गया. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर देवतोष भूटिया ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सांप के डंसने के बाद परिजन झाड़-फूंक कराने लगे. स्थिति खराब होने पर अस्पताल ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version