Home झारखण्ड सिमडेगा स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता सर्वोपरि हो : उपायुक्त

स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता सर्वोपरि हो : उपायुक्त

0
स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता सर्वोपरि हो : उपायुक्त

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रहे प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. निर्माण कार्य भवन प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है. उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी और कार्य की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अंग्रेजों द्वारा 100 साल पहले बनाये गये ढांचे आज भी मजबूती से खड़े हैं, जबकि वर्तमान समय के कई निर्माण कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा की खेल जगत में एक विशिष्ट पहचान है और यहां के बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में पर्यटन विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कोलेबिरा स्थित मजार शरीफ तथा शंख नदी पर्यटन स्थल पर चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सभी अधिसूचित पर्यटन स्थलों की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version