सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को रांची स्थित अस्पताल पहुंच कर वहां इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मिल कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा भी मौजूद थीं. विधायक ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज में किसी तरह की कमी न रखने का अनुरोध किया. विधायक ने विमल लकड़ा को आश्वस्त किया कि इलाज में यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो वह हरसंभव सहयोग करेंगे. उन्होंने परिजनों को भी ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा जिला उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने भी विमल लकड़ा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इधर विधायक के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधक ने विधायक भूषण बाड़ा का बुके देकर स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें