मादक पदार्थों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने की ली शपथ

मादक पदार्थों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने की ली शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 9:55 PM

सिमडेगा. जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने की दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने की. मौके पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रशिक्षण में वक्ताओं ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों, परिणाम व रोकथाम के प्रभावी उपायों पर विस्तार से चर्चा की. बताया गया कि नशा उन्मूलन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय बना कर प्रयास करना होगा, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो ने बताया कि जिले की 94 पंचायतों में नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा स्थानीय भाषाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही एलइडी वाहन जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव प्रचार किया जायेगा. प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी जायेगी. यह कार्यक्रम नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए एक सकारात्मक व सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है. प्रशिक्षण से प्रेरित होकर मास्टर ट्रेनर्स आम जनता तक नशा विरोधी संदेश पहुंचाने के लिए अब सक्रिय भूमिका निभायेंगे. अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा नशामुक्त भारत व नशामुक्त झारखंड बनाने की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article