शिव शक्ति मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक जून से

शिवशक्ति मंदिर समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 9:44 PM
an image

सिमडेगा. सदर थाना के समीप स्थित हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शिवशक्ति मंदिर समिति की बैठक हुई. मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही मंदिर का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के तहत एक जून को सुबह आठ बजे से कलश यात्रा व कुंभ भराई कार्यक्रम का आयोजन, दो जून को प्रातः आठ बजे दीप प्रज्वलन, सप्तधान्यरोपन, मंडप प्रवेश वेदी पूजन, देवाधिदेव आवाह्न व स्थापन पूजन, तीन जून को सुबह आठ बजे से दैनिक पूजन, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, घृतादिवास व रुद्र यज्ञ, चार जून को सुबह आठ बजे से दैनिक पूजन, नामयज्ञाधिवास, मिष्ठान्नाधिवास, औषधाधिवास, वस्त्राधिवास, शय्याधिवास व रुद्र यज्ञ, पांच जून को सुबह आठ बजे से दैनिक पूजन, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा नगर में रथयात्रा, रुद्र यज्ञ, पूर्णाहुति, महाआरती व महाभोग एवं दोपहर दो बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में शिवचंद्र अग्रवाल, अमरनाथ बामालिया, विजय बख्शी, पवन जैन, ओमप्रकाश साहू, अभय विश्वकर्मा, पिंटू सिन्हा, रंजीत सिंह, कौशल राज सिंह देव, राजू शर्मा, अशोक मिश्रा, राम निवास प्रसाद, पप्पू अग्रवाल, अजेन्द्र प्रसाद, अनूप केशरी, पिंटू अग्रवाल, उपेंद्र श्रीवास्तव, मुरारी प्रसाद, धनंजय केसरी, मनोज सारंगी, अरुण सिंह, रिंकू अग्रवाल, नवीन सिंह, रवि वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, कमल महतो, सोनी वर्मा, रामकिशुन केसरी, आनंद जयसवाल, अंकित केसरी, पंडित सोमनाथ मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version