सिमडेगा. जैन भवन में सोमवार को जैन सभा की बैठक हुई. बैठक में जैन सभा की नयी समिति के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी गयी, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव कराया गया. इससे पूर्व सर्वसम्मति से राजकुमार जैन, प्रेमचंद जैन, ओम प्रकाश जैन और प्रीतम जैन को संरक्षक बनाया गया. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण जैन, अशोक जैन मोहित और विमल जैन के नाम का प्रस्ताव आया, जिसमें अशोक जैन मोहित और विमल जैन ने अपने नाम को वापस ले लिया. परिणाम स्वरूप प्रवीण जैन को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. इस तरह उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज जैन मोहित, सचिव पद के लिए विमल जैन निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दो नाम का प्रस्ताव आया, जिसमें संजय जैन ने अपना नाम वापस लिया. इसके बाद गुलाब जैन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. मौके पर नवनिर्वाचित पदधारियों का स्वागत करते हुए उन्हें समिति का पुनर्गठन करने का अधिकार दिया गया. नयी समिति का शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को जैन भवन में करने का निर्णय हुआ. शपथ ग्रहण से पूर्व सामूहिक नवकार मंत्र का जाप करने का निर्णय हुआ. बैठक में समिति का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित किया गया. कार्यकाल पूरा होने के साथ समिति को स्वत: भंग समझे जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा समाज के विकास के लिए अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन राज समेत सभी पदधारियों को उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद व बधाई दी. चुनाव प्रक्रिया में चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका प्रीतम जैन और दीपक रिंकू ने निभायी. नवकार मंत्र के जाप के साथ बैठक का समापन किया गया. मौके पर पवन जैन, सुशील जैन, विकास जैन, कौशल रोहिल्ला, प्रमोद जैन, मनोज जैन, सुधीर जैन, योगेंद्र रोहिल्ला, मनोज अग्रवाल, अमित जैन, शिवम जैन, अरुण जैन, किशन जैन, नवीन जैन, बजरंग जैन, कृष्णा जैन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें