
सिमडेगा. जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शम्मी आलम, जिले के अधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 143 में फ्लैंक मरम्मत, बस स्टैंड, भट्ठीटोली, कब्रिस्तान, बाड़ा पेट्रोल पंप, कोलेबिरा चौक, साहू पेट्रोल पंप कोलेबिरा, बीरू, सरईपानी, गाढा नाला आदि जगहों पर फ्लैंक भरा नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं और लोग जान गंवा बैठते हैं. इन जगहों पर फ्लैंक भरने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अर्जुन ढोंढा, जामपानी, केरया पहान टोली, न्यू पेट्रोल पंप टुकूपानी, घोड़बहार, सोनारटोली, तिर्की पेट्रोल पंप, फरसाबेड़ा, भेडिकुदर, अरानी, फुलवाटांगर, नावाटोली, देवनदी पुलिया, जामटोली में रोड स्टड्स लगाने का निर्देश दिया गया. पथ निर्माण विभाग को ट्री रिफ्लेक्शन व स्पीड ब्रेकर लगाने, जेबीवीएनएल को खराब और अन्य उपयुक्त बिजली खंभों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के मुआवजा भुगतान की जानकरी ली गयी. दुर्घटना जनित व्यक्ति की कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के कैमरों की गुणवत्ता पर ध्यान दें, ताकि गाड़ियां गुजरें, तो पहचान हो सके. अंचलाधिकारियों को खनन पट्टों के आधार पर सीमांकन कर इस माह तक बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. पुराने खनन पट्टों पर अवैध खनन से संबंधित कार्रवाई करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है