सिमडेगा. महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की बैठक संजय बडालिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संजय बडालिया ने पूर्व के वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी लोगों के सहयोग से उन्होंने कांवरिया सेवा संघ ने 25 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के साथ 25 वर्ष पूर्व कांवरिया सेवा संघ ने ओड़िशा के वेदव्यास से सिमडेगा सरना मंदिर तक कांवर यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद संजय बडालिया ने सबके समक्ष नयी समिति के गठन का प्रस्ताव रखा. तत्पश्चात सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें दिनेश कुलूकेरिया, संजय बडालिया, राजेश शर्मा, संजय अग्रवाल उर्फ पप्पू, पवन जैन, मुरारी बामलिया को संरक्षक बनाया गया. प्रसन्न कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू को अध्यक्ष, सत्येंद्र रोहिल्ला को सचिव, मुकेश कुमार वर्णवाल को कोषाध्यक्ष, प्रदीप सिंह , सोनी वर्मा, कुणाल सिंह, मुकेश प्रसाद को उपाध्यक्ष, हरि सिंह, दीपक प्रसाद, रितेश अग्रवाल को सह सचिव, सुधीर जैन को सह कोषाध्यक्ष चयनित किया गया. कांवरिया सेवा संघ की अगली बैठक महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में 15 जुलाई को संध्या 7.30 बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें