सिमडेगा. जिले के अधिसूचित सुरक्षा स्थल (संप्रेक्षण गृह) से छह जुलाई की रात को फरार हुए छह बाल बंदियों में से चार को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया है. बाकी दो बाल बंदियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी जारी है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक हवलदार और चार आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त कंचन सिंह ने डीडीसी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है. समिति न केवल बाल बंदियों के फरार होने के कारणों की जांच करेगी, बल्कि संप्रेक्षण गृह की आंतरिक व्यवस्था पर भी रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें