फरार छह बाल बंदियों में से चार गिरफ्तार, दो की तालाश जारी

बाल संप्रेक्षण गृह में सुरक्षा चूक पर पांच पुलिस कर्मी निलंबित, जांच समिति गठित

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 11:18 PM
feature

सिमडेगा. जिले के अधिसूचित सुरक्षा स्थल (संप्रेक्षण गृह) से छह जुलाई की रात को फरार हुए छह बाल बंदियों में से चार को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया है. बाकी दो बाल बंदियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी जारी है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक हवलदार और चार आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त कंचन सिंह ने डीडीसी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है. समिति न केवल बाल बंदियों के फरार होने के कारणों की जांच करेगी, बल्कि संप्रेक्षण गृह की आंतरिक व्यवस्था पर भी रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

बाल बंदियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल गठित

एसपी एम अर्शी ने फरार बाल बंदियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ बैजू उरांव और डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया है. इस टीम में सिमडेगा थाना प्रभारी रोहित रजक, पुअनि प्रदीप कुमार, शशि शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार हांसदा, दीपेश कुमार, हर्ष कुमार सहित अन्य शस्त्र बलों के जवान शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि फरार बच्चों की बरामदगी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version