सिमडेगा. जैक ने मंगलवार को मैट्रिक का परीक्षाफल जारी किया. इसमें जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस वर्ष तीन विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है, जिनमें एसएस प्लस टू उवि बानो के प्रियांशु कुमार साहू, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की छात्रा भारती कुमारी और सुमंत सिंह शामिल हैं. इसके अलावा एसएस उवि कोलेबिरा के आशीष कुमार ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. उवि बोलबा के मनीष कंडुलना ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के अनुज कुमार साहू ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, यूसी सामटोली के जयंती मांझी ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. विद्यार्थियों के प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा विभाग समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें