बानो. सामुदायिक पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत महाबुआंग थाना के बंशीटोली में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें आमलोगों की समस्याओं को सुना गया. कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एएसआइ कमल कच्छप और पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगो की समस्याएं सुनीं. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए आयोजित है, जो किसी कारण से पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. लोगों में जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि 112व 1930 डायल कर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ठगी, मानव तस्करी, डायन प्रथा शक्ति एप जैसे मामलों की जानकारी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें