सिमडेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. एडीजे नरंजन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के जीवन व स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का अर्थ है हमारे प्राकृतिक संसाधनों जैसे वन, जल और वायु को संरक्षित करना. इससे हम आनेवाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने भगवान बिरसा मुंडा के जल, जंगल और जमीन बचाने के संदेश को याद करते हुए कहा कि हमें उनके विचारों को अपनाते हुए प्रकृति की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए. उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्लास्टिक के विकल्प अपनाने की सलाह दी. मौके पर एसडीजेएम सुमी बीना होरो, बार एसोसिएशन के सचिव प्रद्युमन सिंह, बार के प्रभारी अध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल समेत अन्य मौजूद थे. इधर, जिले के विभिन्न लीगल एड क्लिनिक समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी प्राधिकार द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें