कोलेबिरा. कोलेबिरा पुलिस ने लचरागढ़ के एक नाबालिग युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी के पिता को इस कांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस कांड के संबंध में थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित जानकारी दी गयी कि 16 जुलाई 2025 को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस संबंध में पीड़िता के पिता से आवेदन प्राप्त होने पर कोलेबिरा थाना पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
तीन दिन से व्यक्ति लापता
जलडेगा. प्रखंड की टिनगिना पंचायत के टिकरा गांव निवासी 68 वर्षीय लक्ष्मण बिंझिया तीन दिनों से लापता है. वह सोमवार को सुबह आठ बजे घर से निकला था, किंतु लौट कर नहीं आया. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. उसके पुत्र विश्वनाथ बिंझिया ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्हें भी उसके बारे में जानकारी मिले, तो मोबाइल नंबर 8540905128 पर सूचना दें.
नाली में पड़ा मिला अज्ञात शव
सिमडेगा. सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर स्थित बच्चों के लिए बनाये गये पिकू वार्ड के पीछे नाली से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते पुलिस ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर सदर अस्पताल के डीएस डॉ आनंद खाखा से पूछे जाने पर बताया कि पिकू वार्ड के पीछे से अपराह्न लगभग छह बजे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे से अस्पताल में भर्ती एक मरीज गायब है. जिसकी छानबीन की जा रही है. वार्ड की नर्सों द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है