बानो. प्रखंड क्षेत्र के बेड़ाइरगी पंचायत के ओल्हान भंडार टोली में पिछले दिनों जंगली हाथी द्वारा कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. साथ ही घर में रखे अनाज को भी हाथी खा गये थे. जिसकी सूचना वन विभाग और तोरपा विधायक को दी गयी थी. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर झामुमो प्रखंड समिति के पदाधिकारी ओल्हान भंडार टोली पहुंच कर हाथी से प्रभावित परिवार से मिले. इस दौरान पीड़ित परिवारों को सूखा राशन देकर सहयोग किया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग, झामुमो सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें